RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: रेलवे में सरकारी नौकरी, भरे जाने हैं 35 हजार से ज्यादा पद,
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest News Today Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जारी कर दिए जाएंगे। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को पता चलेगा कि उनका एग्जाम सेंटर कहां है। वह कैसे अपने एग्जाम सेंटर पहुंच सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक और फायदा होगा कि उन्हें रेलवे की तरफ से ट्रेवल पास जारी किया जाएगा। यह केवल रेल यात्रा के लिए मान्य होगा और उसी रूट के लिए मान्य होगा जो एग्जाम सेंटर का है। ट्रेवल पास का गलत इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।


0 Comments