Ticker

6/recent/ticker-posts

RSMSSB Recruitment 2020

 RSMSSB Recruitment 2020: स्टेनोग्राफर की 1211 रिक्तियों के लिए इस दिन से करें आवेदन


RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर (विज्ञापन संख्या 13/2018) के पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर जारी अधिसूचना देख सकते हैं। संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए recruitment.rajasthan.gov.in पर 24 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने  जरुरत नहीं है। 


बता दें कि सरकारी संगठन द्वारा 12वीं योग्यता रखने वाले पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 1,211 स्टेनोग्राफर पद आरएसएमएसएसबी, राजस्थान में सीधी भर्ती पर आधारित हैं। आवेदन 24 सितंबर 2020, रात्रि 11:59 बजे तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। बता दें कि पूर्व में जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की भी सुविधा दी गई है।   


ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभ तिथि : 26 अगस्त 2020

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 24 सितंबर 2020


शैक्षिक योग्यता


किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12 वीं) उत्तीर्ण या इसके समकक्ष । अथवा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर अवधारणा पर सर्टिफिकेट कोर्स। अथवा, भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर अनुप्रयोग (सीए) में डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाण पत्र। अथवा, देश के एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) प्रमाणपत्र, कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर अनुप्रयोग में से एक विषय के साथ।


आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments