Ticker

6/recent/ticker-posts

School reopen news will schools not open

दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल ? देखें वायरल मैसेज का Fact Check


 

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना देश में संक्रमण के नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नये मामले सामने आये और लगभग हजार लोगों की मौत भी हो गयी. इसबीच स्कूल-कॉलेज को खोलने को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं.


वाायरल मैसेज में कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. पहले खबर आयी कि 1 सितंबर से देशभर में स्कूल-कॉलेज खोल दिये जाएंगे. अब एक और मैसेज वायरल हो रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

Broken contact of Andhra, Telangana, roads submerged


वायरल मैसेज की सत्यता की जांच पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने किया और बताया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने साफ कर दिया कि केंद्र सरकार की ओर से स्कूल-कॉलेज को खोलने को लेकर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.




वायरल मैसेज से रहें सावधान


कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस तरह के कई वायरल मैसेज हमारे बीच घूम रहे हैं. वैसे में हमें विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है. बिना कोई आधिकारिक सूचना के ऐसे वायरल मैसेज को दूसरों के पास भेजने से हमेशा बचना चाहिए. जबभी ऐसे कोई वायरल मैसेज आपतक पहुंचे, पहले उसकी सत्यता की पूरी पड़ताल कर लें.

Chhattisgarh rain news weather monsoon


गौरतलब है देश में कोरोना वायरल के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए करीब 5 महीने से स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं. देश में अनलॉक 3 की घोषणा कर दी गयी है, जिसमें कई तरह के छूट दिये गये हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि को अभी तक खोलने की अनुमति सरकार की ओर से नहीं दी गयी है. वैसे में किसी भी अफवाह से बचने की जरूरत है.

Post a Comment

0 Comments