दिसंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल ? देखें वायरल मैसेज का Fact Check
नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना देश में संक्रमण के नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नये मामले सामने आये और लगभग हजार लोगों की मौत भी हो गयी. इसबीच स्कूल-कॉलेज को खोलने को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं.
वाायरल मैसेज में कई तरह के दावे किये जा रहे हैं. पहले खबर आयी कि 1 सितंबर से देशभर में स्कूल-कॉलेज खोल दिये जाएंगे. अब एक और मैसेज वायरल हो रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
Broken contact of Andhra, Telangana, roads submerged
आंध्र, तेलंगाना से टूटा कोंटा का संपर्क, सड़कें डूबीं, कांधे पर साथी का शव लेकर जवानों ने पार किया रास्ता सुकमा के कई गांवों का संपर्क आस-पास के राज्…
Read moreवायरल मैसेज की सत्यता की जांच पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने किया और बताया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने साफ कर दिया कि केंद्र सरकार की ओर से स्कूल-कॉलेज को खोलने को लेकर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
A news agency has reported that the Central Government has decided to not re-open schools until December.#PIBFactCheck: Government has not made any such decision.#FakeNews pic.twitter.com/az7JDcOmWn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 13, 2020
वायरल मैसेज से रहें सावधान
कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस तरह के कई वायरल मैसेज हमारे बीच घूम रहे हैं. वैसे में हमें विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है. बिना कोई आधिकारिक सूचना के ऐसे वायरल मैसेज को दूसरों के पास भेजने से हमेशा बचना चाहिए. जबभी ऐसे कोई वायरल मैसेज आपतक पहुंचे, पहले उसकी सत्यता की पूरी पड़ताल कर लें.
Chhattisgarh rain news weather monsoon
प्रदेश के कई जिलों में देर रात से रुक-रुक कर लगातार बारिश जारी भादो माह में हो रही झमाझम बारिश ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों को पानी-पानी कर दिया है। शहर…
Read moreगौरतलब है देश में कोरोना वायरल के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए करीब 5 महीने से स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद हैं. देश में अनलॉक 3 की घोषणा कर दी गयी है, जिसमें कई तरह के छूट दिये गये हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि को अभी तक खोलने की अनुमति सरकार की ओर से नहीं दी गयी है. वैसे में किसी भी अफवाह से बचने की जरूरत है.



0 Comments