Ticker

6/recent/ticker-posts

Special team of cyber police stations will be tightened on cyber thugs

 Cyber Crime: साइबर ठगों पर नकेल कसेगी साइबर थानों की स्पेशल टीम, अब सीधे करें शिकायत


लखनऊ, जेएनएन। Cyber Crime: साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लखनऊ समेत प्रदेश के 18 जिलों में साइबर थानों में स्पेशल टीम गठन को लगाया गया है। यह विशेष टीम साइबर से जुड़े मामलों की पड़ताल करेगी। यह टीम उस रेंज में आने वाले जिलों के भी मामलों के खुलासे में भी सहयोग करेगी।


पिछले सात माह में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 14,683 शिकायतें आई। इन्हीं को देखते हुए साइबर थानों पर पीड़ित सीधे संपर्क कर सके और शिकायत दर्ज करा सके इसके लिए सभी साइबर थानों के सीयूजी नंबर और ईमेल आइडी भी जारी कर दी गई है। इससे पहले लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में ही साइबर थाने थे।


इन जिलों में दर्ज होंगे साइबर से जुड़े मामले


लखनऊ, गौतमबुद्धनगर , सहारनपुर, कानपुर, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, चित्रकूट, बरेली, मुरादाबाद, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, झांसी,आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी।



साइबर थानों के लिए अलग से पुलिस बल


साइबर थानों के लिए 1,717 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 3,458 आरक्षी (सिपाही) व मुख्य आरक्षी। इनके सहयोग के लिए 93 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के साथ 186 आरक्षी व मुख्य आरक्षी की तैनाती होगी।


साइबर क्राइम थानों के सीयूजी नंबर व ईमेल आइडी


लखनऊ-7839876640, cyber.ps.lko@gmail.com गौतमबुद्धनगर-7839876650, cyber.ps.gbn@gmail.com मिर्जापुर-7839876627, cyber.ps.mzr@gmail.com गोंंडा-7839876628, cyber.ps.gda@gmail.com आजमगढ़-7839876629, cyber.ps.azh@gmail.com सहारनपुर-7839876635, cyber.ps.srr@gmail.com अलीगढ़- 7839876641, cyber.ps.aih@gmail.com  कानपुर, 7839876675, cyber.ps.knc@gmail.com बांदा(चित्रकूट) -7839876642, cyber.ps.ckt@gmail.com आगरा-7839876645, cyber.ps.aga@gmail.com मुरादाबाद-7839876646, cyber.ps.mdd@gmail.com वाराणसी-7839876647, cyber.ps.vns@gmail.com झांसी-7839876648, cyber.ps.jsi@gmail.com प्रयागराज-7839876652, cyber.ps.prj@gmail.com अयोध्या-7839876653, cyber.ps.ayd@gmail.com बरेली-7839876671, cyber.ps.bry@gmail.com बस्ती-7839876672, cyber.ps.bsi@gmail.com गोरखपुर-7839876674, cyber.ps.gkr@gmail.com


Post a Comment

0 Comments