Ticker

6/recent/ticker-posts

Sridevi best comic scenes

  वे पांच दृश्य जो दिखाते हैं कि श्रीदेवी मासूमियत और शरारत का एक दुर्लभ मेल थीं 


 श्रीदेवी की फिल्मों के ये पांच कॉमेडी दृश्य उनका वह अंदाज दिखाते हैं जिसके लिए वे हमेशा याद की जाएंगी 

चेहरे पर बच्चों सी मासूमियत और आंखों में वैसी ही शरारत लेकर अभिनय करने वाली श्रीदेवी को आज उनके निभाए किरदारों के जरिए ही याद किया जाता है. इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय उनके वे किरदार हैं जिनमें उन्होंने कॉमेडी की है. इसकी वजह शायद यह है कि गंभीर भूमिकाओं में गहराई से अभिनय करने वाले कई कलाकार मिल जाएंगे लेकिन कॉमिक रोल्स में ऐसा कर पाने के लिए आपको श्रीदेवी जैसी किसी अभिनेत्री की जरूरत होती है. वे कॉमेडी करते हुए भी परतदार अभिनय करती थीं. मासूमियत और शरारत का जो मेल उनके चेहरे पर दिखता था वह उनके बाद अब शायद ही किसी और में देखने को मिले. उनकी फिल्मों के ऐसे पांच दृश्य जिन्हें देखते हुए इस बात का एहसास होता है कि वे जो थीं बस वे ही हो सकती थीं.

1. सदमा - 1983

2. रूप की रानी चोरों का राजा - 1993

3. गैर कानूनी - 1989

4. मेरी बीवी की जवाब नहीं - 2004

5. गुरूदेव - 1994

Post a Comment

0 Comments