Ticker

6/recent/ticker-posts

Sushant case: BMC's 'quarantine' rule as soon as CBI gets a call

 CBI की आहट मिलते ही BMC का 'क्वारंटीन' नियम, कहा- 7 दिन तक ठीक, उसके बाद रुके तो...

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया। कोर्ट ने केस की जांच सीबीआई को सौंपने की बात कही। हालांकि, इस निर्णय के बाद महाराष्‍ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के बीच हलचल तेज हो गई। इस बीच बीएमसी का केस को लेकर बयान आया है।


बीएमसी ने कहा कि अगर सीबीआई की प्‍लानिंग मुंबई में 7 से कम दिनों तक रुकने की है तो उन्‍हें क्‍वारंटीन नहीं किया जाएगा। हालांकि, अगर वे 7 से ज्‍यादा दिन रुकना चाहते हैं तो उन्‍हें छूट की अनुमति लेनी होगी। गौरतलब है कि बीएमसी का यह बयान तब आया है जब देश और दुनिया में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर तरफ लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।


दो पुलिसवालों से भी हो सकती है पूछताछ

बताया जा रहा है कि सीबीआई एसआईटी मामले में मुंबई के दो टॉप पुलिसवालों से भी पूछताछ करेगी। आरोप है कि इसमें से एक अफसर केस के मुख्य संदिग्ध के साथ लगातार टच में थे। वहीं, दूसरे अफसर ने सुशांत के जीजा की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।


Post a Comment

0 Comments