Ticker

6/recent/ticker-posts

Sushant case contradiction seen

 सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज के बयानों में दिखा 'विरोधाभास',  CBI ने दोनों से आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ


वहीं शनिवार को सीबीआई के साथ  सुशांत के घर पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली। जब हमारे रिपोर्टर उनके घर तक भी गए जिसमें वह वर्तमान में रह रहे हैं, लेकिन पिठानी ने उनके मुंह पर ही दरवाजा बंद कर दिया और टिपण्णी करने से बचते दिखे। 


एक CBI अधिकारी ने पिठानी को उनके छोड़ा था। उनके पास एक बैग भी था। सुशांत का घर छोड़ने के बाद, वे लोग बीएमसी के आवास में गए। जैसी वे अपनी गाड़ी से उतरे, हमारे रिपोर्टर ने उनका पीछा किया और तबतक पिठानी से सवाल करते रहे जबतक वह अपने रेजिडेंशियल क्वार्टर में नहीं पहुंच गए।


पहले वे लोग एक घर में घुसते दिखे, फिर लगभग भागते हुए दूसरे घर या दूसरे एंट्रेंस की तरफ चले गए और फिर वापस पहले दरवाजे की तरफ लौट आये जिसके बाद CBI अधिकारी चले गए। जब पिठानी से जांच और पूछताछ के बारे में सवाल किया गया, तो वह चुप रहे और रिपोर्टर के मुंह पर दरवाजा तक बंद कर दिया। 


Post a Comment

0 Comments