Sushant Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का WhatsApp Chat शेयर कर बहन प्रियंका पर किया पलटवार
Sushant Rajput Death Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस Rhea Chakraborty पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। इस बीच Rhea Chakraborty ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए पलटवार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने Sushant Singh Rajput के साथ हुई WhatsApp चैट की लीक किया है जिसमें यह एक्टर रिया के परिवार की तारीफ कर रहा है और अपनी बहन Priyanka के व्यवहार पर नाराजगी जता रहा है।
इस चैट में सुशांत ने लिखा, 'तुम्हारा परिवार बहुत अच्छा है। तुम्हारे पिता बहुत अच्छे हैं। तुम्हारा भाई शौविक मुझे समझता है। मुझे यकीन हो रहा है कि मेरी जिंदगी में हो रहे बदलाव की वजह तुम हो। तुम केवल मेरी हो। तुम सबके साथ रहना मेरे लिए खुशी की बात है।'
सुशांत आगे लिखते हैं, 'तुम बस मुस्कुराती रहा करो। तुम हंसते हुए प्यारी लगती हो। अब मैं सोने की कोशिश करता हूं। काश मेरा सपना भी जमीला के समान होता। यह आश्चर्यजनक होता।'
इस पर रिया ने लिखा, 'प्यारे लड़के अब तुम सो जाओ। मुझे उम्मीद है कि सपने में तुम सीधे चांद पर उतरोगे।' इसके बाद फिर सुशांत का मैसेज आया तो रिया उनके हालचाल पूछती नजर आई। इसके जवाब में सुशांत ने लिखा, मैं ठीक नहीं हूं। मेरी बहन अब सिड (Siddharth Pithani) को भड़काने का प्रयास कर रही है। वह मुझे विक्टिम बनाने की कोशिश कर रही है। वह मुझ पर आरोप लगा रही है। मैं इस बात से दुखी हूं।

0 Comments