Ticker

6/recent/ticker-posts

These women are earning millions by selling milk

 दूध बेचकर लाखों रुपए कमा रही हैं ये महिलाएं, Amul ने जारी की टॉप-10 Women Entrepreneur की लिस्‍ट


नई दिल्ली. दूध का बिज़नेस (Milk Business) बड़े फायदे का सौदा है. ये बात गुजरात की इन महिलाओं ने साबित कर दी है. ये महिलाएं दूध बेचकर लखपति (Women become Millionaire) बन गई हैं. अमूल डेयरी (Amul Dairy) के चेयरमैन आरएस सोढी ने बुधवार को 10 लखपति ग्रामीण महिला उद्यमियों की एक लिस्‍ट जारी की है, जिन्‍होंने वित्‍त वर्ष 2019-20 में अमूल को दूध बेचकर लाखों रुपए की कमाई की है. यह सभी महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में लगी हुई हैं. आरएस सोढी ने ट्वीट कर कहा कि इन महिला उद्यमियों ने 2019-20 के दौरान लाखों रुपए का दूध बेचा है. गुजरात में ऐसी लाखों महिला उद्यमी हैं, जो दूध से अपनी किस्‍मत बदल रही हैं.


आरएस सोढी ने जो टॉप-10 ग्रामीण महिला उद्यमियों की लिस्‍ट जारी की है:

  1. पहले नंबर पर चौधरी नवलबेन हैं, जिन्‍होंने 2019-20 में 221595.6 किलोग्राम दूध बेचकर 87,95,900.67 रुपए की कमाई की है.
  2.  दूसरे नंबर पर मालवी कनूबेन रावताभाई हैं, जिन्‍होंने 250745.4 किलोग्राम दूध के जरिये 73,56,615.03 रुपए अर्जित किए.
  3. तीसरे नंबर पर छावड़ा हंसाबा हिम्‍मतसिंह हैं, जिन्‍होंने 268767 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 72,19,405.52 रुपए की आय अर्जित की है.
  4. चौथे नंबर पर लोह गंगाबेन गणेशभाई हैं, इन्‍होंने 199306 किलोग्राम दूध से 64,46,475.59 रुपए हासिल किए हैं.
  5. How to Earn Money without Investment
  6. पांचवें नंबर पर रावबड़ी देविकाबेन हैं, जिन्‍होंने 179632 किलोग्राम दूध से 62,20,212.56 रुपए कमाए हैं.
  7. छठवें स्‍थान पर लीलाबेन राजपूत हैं, इन्‍होंने 225915.2 किलोग्राम दूध बेचकर 60,87,768.68 रुपए कमाए.
  8. सातवें नंबर पर बिसमिल्‍लाहबेन उमतिया हैं, इन्‍होंने 195909.6 किलोग्राम दूध से 58,10,178.85 रुपए हासिल किए.
  9. आठवें नंबर पर सजीबेन चौधरी हैं, जिन्‍होंने 196862.6 किलोग्राम दूध अमूल को बेचा और 56,63,765.68 रुपए की कमाई की.
  10. नौवें नंबर पर नफीसाबेन अगलोदिया हैं, जिन्‍होंने 195698.7 किलोग्राम दूध से 53,66,916.64 रुपए की आय अर्जित की.
  11. दसवें नंबर पर लीलाबेन धुलिया रहीं, जिन्‍होंने 179274.5 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 52,02,396.82 रुपए की कमाई की

Post a Comment

0 Comments