WhatsApp के इस नए ‘Advanced Search’ऑपशन के साथ फोटो, वीडियो भी कर सकेंगे सर्च
व्हाट्सएप ने एंड्रॉएड पर बीटा यूजर्स के लिए 'Advance Search'सुविधा शुरू की है। पिछले कुछ महीनों से ये सुविधा टेस्टिंग में है और इसे पहले iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया था। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर व्हाट्सएप पर फाइलों को खोजना आसान बनाता है। यह अनिवार्य रूप से व्हाट्सएप पर साझा किए गए विभिन्न प्रकार के मीडिया और फाइलों की कैटेगरिज़ बनाता है। नया एडवांस सर्च फीचर अभी व्हाट्सएप के स्टेबल वर्जन पर उपलब्ध है लेकिन जो यूजर्स जो बीटा वर्जन पर हैं वे इसका उपयोग कर सकते हैं।
वो लोग जो व्हाट्सएप के नए फीचर को आजमाना चाहते हैं वो इस लिंक के जरिए ऐसा कर सकते हैं। व्हाट्स एप पर डिफॉल्ट रूप से नया फीचर चालू हो गया है। अब जब आप ऐप के टॉप पर जाकर सर्च ऑपशन चुनते हैं, तो फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो और दस्तावेज़ों सहित विभिन्न विकल्पों के साथ एक मेन्यू दिखाई देता है। इसके बाद आप जो सर्च करना चाहते हैं उस पर टैप कर सकते हैं या केवल सर्च बार में टैप कर सकते हैं और जब आप सर्च में कुछ टाइप करते हैं तो उसमें फोटो और वीडियो की तरह बहुत कुछ शामिल होगा।


0 Comments