इस बार टॉपर्स छात्रों की रुचि आर्ट्स में बढ़ी, 90% से ज्यादा अंक वालों ने लिया दाखिला
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहली सूची जारी हो गई है। इसके अनुसार इस बार 12वीं में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को रुचि आर्ट्स विषयों पर है। 96% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र या तो ड्राप लेकर जेईई मेंस की पुन: तैयारी कर रहे हैं। वहीं 96 से लेकर 89% तक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की रुचि इस बार कला में विषयों में दिख रही है। उन्होंने बीए में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि इस बार बीए का कट ऑफ मार्क्स 65% में क्लोज हो गया है।
गर्ल्स कॉलेज में 96 और साइंस में 92% अंक से हुई शुरुआत
15 अगस्त तक कॉलेजों में प्रवेश के पहले चरण के तहत आवेदन करने थे। इसके बाद उनकी सूची जारी की गई है। गर्ल्स कॉलेज में बीए की पढ़ाई के इच्छुक सबसे अधिक अंक वाले छात्रा का अंक 96% है। साइंस कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए जारी सूची में पहले स्थान पर रहने वाले छात्र का अंक 92.2 प्रतिशत है। श्रीशंकराचार्य कॉलेज जुनवानी में बीए की पढ़ाई के लिए 12वीं में 92 फीसदी अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी ने आवेदन किया है। इस तरह इस बार बीए में प्रवेश के लिए छात्रों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता हो रही है।
कॉमर्स का क्रेज छात्र-छात्राओं के बीच अभी भी बरकरार
कुछ सालों से ट्विनसिटी के विद्यार्थियों के बीच कॉमर्स का क्रेज बना हुआ है। इसमें इस बार भी कोई कमी नहीं आई है। बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए गर्ल्स कॉलेज की सूची में टॉप पर रहने वाली छात्रा का अंक 95 प्रतिशत है। इसी तरह साइंस कॉलेज के विद्यार्थी का भी अंक 95 फीसदी ही है। श्रीशंकराचार्य कॉलेज से बीकाम करने के इच्छुक सबसे अधिक अंक वाले स्टूडेंट के अंकों का प्रतिशत 89 है। इसके अलावा बेसिक साइंस की ओर भी छात्रों का रुझान पिछले कुछ सालों की तुलना में बढ़ा है।
कॉलेजाें में कंप्यूटर साइंस लेने के लिए भी जबरदस्त कंपीटिशन
पढ़ाई के बाद रोजगार मिलने की आशा या फिर स्वरोजगार स्थापना करने का लक्ष्य बनाकर कर रहे छात्र-छात्राओं की रुचि कंप्यूटर साइंस में बना हुआ है। यही कारण है बीकॉम और बीएससी (कंप्यूटर) में सर्वाधिक अंक 91 से 90% है। साइंस कॉलेज और श्रीशंकराचार्य कॉलेज में भी कंप्यूटर लेकर पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को बीच कड़ी प्रतियोगिता है। गर्ल्स कॉलेज में सूची 82% में क्लोज हो गई है। साइंस कॉलेज में 79% में व श्रीशंकराचार्य में भी 75% के साथ क्लोज हुआ।
31 अगस्त तक कॉलेजों में दिया जाएगा प्रवेश
विवि से जारी आदेश के अनुसार पहली सूची में जिन बच्चों के नाम आए हैं उन्हें 31 अगस्त तक उनके चिन्हित कॉलेजों में प्रवेश दिया जाना है। इसके बाद सीटें खाली रहने की स्थिति में दूसरी सूची जारी की जाएगी। कुलपति की अनुमति से 14 सितंबर तक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जा सकेगा। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि...
प्रतियोगी परीक्षा की ओर बढ़ रहे युवाओं के कदम
एडिशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन डॉ. सुशील चंद्र तिवारी ने कहा कि इस बार पहली बार ट्विनसिटी के टॉपर्स छात्रों में आर्ट्स के प्रति रुचि दिख रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि अब सिविल सर्विसेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर छात्रों की रुचि बढ़ रही है। आर्ट्स के विषय स्कोरिंग होने के साथ-साथ रीजनिंग और तर्क शास्त्र के लिहाज से भी अच्छे होते हैं। बेसिक साइंस की ओर भी छात्रों को रुचि बढ़ी है। इंस्पायर कैंप भी कारण है।
मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के लिए भिलाई की डिमांड
मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भी भिलाई-दुर्ग के कॉलेजों की डिमांड बनी हुई है। डीटीई ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के संबंध में नियम-शर्त बना रहा है। लेकिन ट्विनसिटी के कॉलेजों में दाखिले के लिए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से स्टूडेंट्स क्वैरी कर रहे हैं। चूंकि इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और मेडिकल की पढ़ाई के लिए भिलाई शुरू से अव्वल रहा है। जिले में हॉस्टल सुविधाओं से लेकर अन्य जरूरी चीजें बाकी शहरों की अपेक्षा ज्यादा सुविधाजनक है।


0 Comments