UPSC Result 2019: मुंबई की झुग्गियों में बिताए एक दिन ने बदल दी जिंदगी
भिलाई की रहने वाली सिमी करन (Simi Karan) ने आईएएस की परीक्षा में 31वीं रैंक हासिल की है. छत्तीसगढ़ के मुखयमंत्री भूपेश सिंह बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Singh Baghel) ने इस सफलता के लिए सिमी को और उनके परिवार को मुबारकबाद दी है. सिमी ने 12वीं कक्षा में स्टेट टॉपर थीं और उसके बाद आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया.
पहले प्रयास में हासिल की सफलता
यह सिमी का पहला प्रयास था और पहले ही प्रयास में सिमी ने 31वीं रैंक हासिल कर ली. सिमी की उम्र 22 साल की है.
झुग्गियों ने बदल दी जिंदगी
आईआईटी बॉम्बे से बीटेक के बाद एक खास घटना ने सिमी की जिंदगी बदल दी. सिमी बताती हैं कि एक दिन मुंबई में वह झुग्गियों में बच्चों को पढ़ाने के लिए गई थीं. वहां उन बच्चों के संघर्ष को देखकर सिमी ने फैसला किया कि वे वंचित वर्ग औऱ उनके जीवन के लिए कुछ करेंगी.

0 Comments