Ticker

6/recent/ticker-posts

Violation of rules, corporation sealed Jalaram Chaat Bhandar at 11:00 pm

 नियम का उल्लंघन, जलाराम चाट भंडार को निगम ने रात्रि 11:00 बजे किया सील



दुर्ग/    इंदिरा मार्किट स्थित जलाराम चाट भंडार के द्वारा निर्धारित समयावधि के उपरांत भी 10:10 बजे तक व्यवसाय करने की शिकायत प्राप्त होने पर श्री इंद्रजीत बर्मन निगम आयुक्त के निर्देशानुसार श्री दुर्गेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्री थानसिंग यादव, बाजार अधिकारी द्वारा अपने टीम के साथ शिकायत की जांच करने पर मौके पर दुकान खुला पाया गया, 

जिसकी लोकेशन फ़ोटो खिंच करने के उपरांत सील बंद की कार्यवाही के दौरान जलाराम चाट भंडार के संचालन द्वारा श्री हितेश द्वारा हंगामा किया गया। बढ़ते हंगामा को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन की सहयोग से सील बंद की कार्यवाही की गई। 

कार्यवाही के दौरान श्री शुभम गोईर, निज सहायक आयुक्त, श्री शशिकांत यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक, श्री ईश्वर वर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक, श्री भुवन साहू, सहायक राजस्व निरीक्षक, सुपरवाइजर श्री कपिल गोईर, श्री करन करोसिया, श्री महेंद्र सोनटके एवं  अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments