Ticker

6/recent/ticker-posts

When will the cyber police station begin

 साइबर पुलिस थाने का कब होगा प्रारम्भ


इन बातों / सुझावों को दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचाए ताकि वर्तमान समय मे पुलिस की कार्यप्रणाली बदलाव आ सके


साइबर पुलिस थाने का कब होगा प्रारम्भ    

दुर्ग रेंज में प्रारंभ होने वाले साइबर क्राइम थाने का अब तक कोई अता पता नही है रेंज में प्रतिदिन ऑनलाइन ठगी, सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग, मोबाइल चोरी हैकिंग समेत अन्य तकनीकी अपराध बढ़ रहे है जिसकी रोकथाम के लिए दुर्ग रेंज में शीघ्र ही पुलिस थाना का साइबर क्राइम का प्रारंभ होना अति आवश्यक है इस हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में बजट स्वीकृति प्रदान कर दी गई है

UPSC CAPF AC 2020

साइबर क्राइम थाने के लिए हो  विशेषज्ञों की भर्ती  

साइबर क्राइम थाने के संचालन हेतु विशेष रूप से तकनीकी एवं कंप्यूटर में प्रशिक्षित जवानों की भर्ती किये जाने की आवश्यकता है आरक्षक(कंप्यूटर) से लेकर एसआई(कंप्यूटर) के पद पर भर्ती की आवश्यकता है इस हेतु पुलिस महानिदेशक को विशेष प्रयास करना चाहिए

पुलिस की सभी शाखाओ में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पृथक हो 

आरक्षक (जिला बल)= 10वीं पास 

आरक्षक (कंप्यूटर) = तकनीकी योग्यता। 

आरक्षक (दूरसंचार) = तकनीकी योग्यता 

आरक्षक(यातायात) = 12वीं पास 

इस हेतु पुलिस विभाग को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है मीडिया के माध्यम से अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया जाए


Post a Comment

0 Comments