महमारा एनीकट में युवक के साथ विवाद के बाद युवती की हत्या, किनारे में मिला शव
दुर्ग : शिवनाथ नदी के वो हमारा एनीकट के पास मंगलवार शाम युवती की लाश मिली मौत से पहले आसपास के ग्रामीणों ने युवती को एक युवक के साथ करीब 2 घंटे तक घूमते हुए देखा था घटना की जानकारी होने पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची प्राथमिक जांच में फॉरेंसिक टीम को युवती के गले निशान मिले हैं ऐसे में जांच अधिकारी ने गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की है हालांकि मामले में असल खुलासा पीएम के बाद होगा लेकिन पुलिस ने तफ्तीश हत्या मानकर शुरू कर दी है युवती को छोड़कर जाने वाले संदिग्ध युवक की पहचान हो गई है वो हमारा एनीकट के पास रहने वाले ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवती मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे के बाद युवक के साथ स्कूटी पर सवार होकर शिवनाथ तक पहुंची थी स्कूटी को किनारे पर रखकर करीब 2 घंटे से ढाई घंटे तक दोनों एनीकट के पास घूमते रहे शाम करीब 3:45 बजे को किनारे पर युवती की लाश नजर आई

0 Comments