दुनिया का सबसे तेज धावक आया कोरोना की चपेट में
दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। अमीर और गरीब सभी को ये बीमारी अपनी चपेट में ले रही है। अब दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला धावक उसैन बोल्ट भी कोरोना की चपेट में आ गया है।
दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट के साथ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की लापरवाही भारी पड़ गई है। अब बोल्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था जहां बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लोग पार्टी में शामिल थे। जमैका के रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड 90 एफएम’ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बोल्ट कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
कोरोना से संक्रमण के बाद अब बोल्ट सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर कंफर्म हो गई है। दुनिया के कई मशहूर खिलाड़ी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब बोल्ट भी इनमें शामिल हो गए हैं।
Stay Safe my ppl 🙏🏿 pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020



0 Comments