SBI का ATM करते हैं यूज तो जान लें ये नए नियम, लग सकता है जुर्माना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने ATM से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। बदले नियमों के अनुसार, अब फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट को पार करने पर खाताधारकों पर जुर्माना लगेगा। यही नहीं, अगर SBI के खाताधारक के अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर फेल होने वाले ट्रांजैक्शन के लिए भी जुर्माना भरना होगा।
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के मुताबिक, मेट्रो शहरों में अपने नियमित बचत खाताधारकों को ATM से एक महीने में 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा देता है। मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म होने पर ग्राहकों से हर लेनदेन पर चार्ज वसूला जाता है।
ATM ट्रांजैक्शन चार्ज
SBI ATM से मुफ्त पैसे निकालने के नियमों के मुताबिक मेट्रो शहरों में SBI के खाताधारक 5 बार SBI ATM से लेनदेन कर सकते हैं और 3 बार अन्य बैंकों के ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं।
इसके अलावा गैर-मेट्रो शहरों में SBI के खाताधारक 10 बार ATM से मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं, इसमें 5 बार SBI ATM से और 5 अन्य बैंकों के एटीएम से लेनदेन किया जा सकता है। इस लिमिट को पार करने पर बैंक आपसे 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक GST शुल्क वसूल सकता है।




0 Comments