Ticker

6/recent/ticker-posts

Dawood Ibrahim's house in Karachi

 दाऊद इब्राहिम का कराची में है घर, पाकिस्तान ने किया स्वीकार




18 अगस्त को जारी हुई अधिसूचना को लेकर स्थानीय संवाददाताओं से पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद चौधरी ने कहा, "18 अगस्त 2020 को पाकिस्तान ने जो एसआरओ (वैधानिक अधिसूचना) जारी किया है वो पुख़्ता है और जो पहले एसआरओ जारी हुए थे वो भी एक प्रक्रिया के तहत थे. इसलिए प्रतिबंधित सूची या प्रतिबंध उपायों में कोई बदलाव नहीं है."


पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "दो संयुक्त एसआरओ को 18 अगस्त 2020 को जारी किया, जो तालिबान, आईएस और अलक़ायदा को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में जगह देने वाली वर्तमान स्थिति को दिखाने के लिए था. यह एसआरओ समय-समय पर निकाले जाते रहे हैं. ऐसे ही एसआरओ क़ानूनी आवश्यकताओं और अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारियों के साथ विदेश मंत्रालय प्रकाशित करता रहा है. पिछले एसआरओ 2019 में प्रकाशित किए गए थे."


प्रवक्ता ने कहा है, "इस एसआरओ में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित लोगों और संगठनों की जानकारी है. मीडिया के कुछ तबकों में ऐसी रिपोर्ट चल रही हैं कि पाकिस्तान ने इन रिपोर्ट के ज़रिए कोई नए प्रतिबंध लगाए हैं जो सही नहीं हैं. इसी तरह के दावे भारतीय मीडिया के कुछ तबकों में एसआरओ के आधार पर किए गए हैं कि पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि कुछ लोग उसके यहां पर रह रहे हैं जो आधारहीन और भ्रामक है."

Post a Comment

0 Comments