इंद्रावती उफान पर, हाईवे डूबे, रायपुर से सुकमा का रास्ता बंद
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब शहर के हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। बस्तर जिले में गुरुवार को 144.6 मिमी बारिश हुई है, जिसमें अकेले जगदलपुर ब्लॉक में 149 मिमी बारिश और दरभा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 207.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। शहर में निचली बस्तियों में अब पानी भरने लगा है। रात 9 बजे एनएच 30 पर आवाजाही बंद कर दी गई है। परचनपाल के पास रायकेरा नाला भरने से रायपुर जाने का रास्ता बंद हो गया। इंद्रावती नदी का जलस्तर 8.700 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 8.300 मीटर है। हर घंटे 8 से 10 सेमी पानी बढ़ रहा है। इंद्रावती नदी के पुराने पुल के ऊपर से पानी का बहाव होने से यहां से आवाजाही बंद कर दी गई है। इधर शहर के निचले इलाकों में एहतियात के तौर पर उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने कहा जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा बताते हैं कि शुक्रवार को अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
कोंडागांव जिले में सालभर पहले बने सौ किमी लंबे लिंगोपथ की गुणवत्ता की पोल इस बारिश ने खोल दी है। मालूम हो कि इस सड़क का उद्घाटन करते हुए अफसर और जनप्रतिनिधियों ने बाइक से सफर किया था। भाटपाल से मर्दापाल के बीच आदनार में बनी सड़क और पुलिया टूट गई है। पीएमजीएसवाई के ईई अरूण शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते सड़क बह गई है, लेकिन सड़क अभी भी 5 साल के मेंटेनेंस पीरियड में है। ऐसे में ठेकेदार को बारिश खत्म होते ही सड़क को ठीक करने कहा जाएगा।



0 Comments