Ticker

6/recent/ticker-posts

Sonu Sood came forward to help Anjali of Bijapur

बीजापुर की अंजली की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, लिखा- आंसू पोंछ ले बहन


 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर इलाके के जिला बीजापुर में बारिश ने तबाही मचा दी है। गांवों के गांव उजड़ रहे हैं। खेतों की फसल बाढ़ में बह रही हैं। बारिश के इसी कहर की चपेट में अंजली मड़कम भी आईं। अंजली एक आदिवासी छात्रा है।

बाढ़ की चपेट में जब उसके परिवार की झोपड़ी भी आ गई, तो उसकी किताबें भींग गईं। पढ़ने लायक न रहीं। भीगीं किताब-कॉपी के साथ अंजली की रोती तस्वीर को बस्तर के स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अंजली से संपर्क किया और उसकी पढ़ाई और नए घर की ज़िम्मेदारी लेने की बात कही है।

3 killed due to corona in the district



सोनू सूद की प्रतिक्रिया मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी अंजली और उसके परिवार की सुध लेना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के अफसर भी अब अंजली से मिलकर उसकी दिक्कतें दूर करने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments