बीजापुर की अंजली की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, लिखा- आंसू पोंछ ले बहन
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर इलाके के जिला बीजापुर में बारिश ने तबाही मचा दी है। गांवों के गांव उजड़ रहे हैं। खेतों की फसल बाढ़ में बह रही हैं। बारिश के इसी कहर की चपेट में अंजली मड़कम भी आईं। अंजली एक आदिवासी छात्रा है।
बाढ़ की चपेट में जब उसके परिवार की झोपड़ी भी आ गई, तो उसकी किताबें भींग गईं। पढ़ने लायक न रहीं। भीगीं किताब-कॉपी के साथ अंजली की रोती तस्वीर को बस्तर के स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अंजली से संपर्क किया और उसकी पढ़ाई और नए घर की ज़िम्मेदारी लेने की बात कही है।आंसू पोंछ ले बहन...
— sonu sood (@SonuSood) August 19, 2020
किताबें भी नयीं होंगी..
घर भी नया होगा। https://t.co/crLh48yCLr
3 killed due to corona in the district
जिले में कोरोना से 3 की मौत, 103 नए मरीज दुर्ग जिले में कोरोना का कहर जारी है संक्रमितों के साथ साथ मारने वालो का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहे है मंगलवार क…
Read moreसोनू सूद की प्रतिक्रिया मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी अंजली और उसके परिवार की सुध लेना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के अफसर भी अब अंजली से मिलकर उसकी दिक्कतें दूर करने के लिए सक्रिय हो गए हैं।



0 Comments