Ticker

6/recent/ticker-posts

Supreme Court will give decision on Riya's application today

सुशांत केस की जांच CBI करेगी या मुंबई पुलिस, रिया की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला


नई दिल्ली. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बुधवार को फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सुशांत की मौत की जांच सीबीआई (CBI) करेगी या मुंबई पुलिस (Mumbai Police). बिहार सरकार (Bihar Government) पटना में दर्ज एफआईआर (FIR) को सीबीआई को सौंप चुकी है. जबकि, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government)  सीबीआई को जांच सौंपे जाने का विरोध कर रही है.


सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कौन करेगा?


महाराष्ट्र सरकार की दलील है कि मुंबई पुलिस ही मामले की जांच करे जो इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. मुंबई पुलिस यह भी तर्क दे रही है कि यह पूरा मामला मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र का है, कयोंकि घटना मुंबई में हुई है. सुशांत के पिता ने एफआईआर पटना में दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में वह मामला सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ आरोपी रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि मामले की जांच मुंबई पुलिस को करना चाहिए. इसलिए पटना के एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करना चाहिए.

मुंबई पुलिस या सीबीआई


कल होने वाली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा की सुशांत की मौत की जाँच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस ? यानी कल इस मामले की तफ्तीश के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. कोर्ट  अगर सीबीआई जांच की अनुमति प्रदान कर देता है तो आने वाले वक्त में सीबीआई द्वारा काफी महत्वपूर्ण कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

Post a Comment

0 Comments